Home > Archived > उमा भारती ने पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का कार्यभार संभाला

उमा भारती ने पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का कार्यभार संभाला

उमा भारती ने पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का कार्यभार संभाला
X

नई दिल्ली। केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया। इससे पहले मंत्रालय में सचिव परमेश्वर अय्यर और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उमा भारती का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को हुए फेरबदल के बाद उमा भारती को यह जिम्मेदारी मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार के बीच साध्वी उमा भारती की कुर्सी बरकरार रही। हालांकि, उनका कद जरूर छोटा हो गया है। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के झांसी से सांसद उमा भारती के पास पहले बतौर कैबिनेट मंत्री उनके पास पहले जल संसाधन, गंगा संरक्षण एवं पेयजल व स्वच्छता का जिम्मा था। किंतु अब उनके पास पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ही रह गया है।


Updated : 4 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top