Home > Archived > सीएम शिवराज ने किया शिक्षकों का सम्मान, ब्लू ह्वेल गेम पर जताई चिंता

सीएम शिवराज ने किया शिक्षकों का सम्मान, ब्लू ह्वेल गेम पर जताई चिंता

सीएम शिवराज ने किया शिक्षकों का सम्मान, ब्लू ह्वेल गेम पर जताई चिंता
X

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल हायर सेकेन्डी स्कूल ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेशभर के चयनित शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान उन्हें ब्लू ह्वेल गेम से देश में हो रही बच्चों की मौत पर चिंता जताई।
मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी 51 जिलों के चयनित 43 शिक्षकों काे राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त 13 शिक्षकों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने देश में ब्लू ह्वेल गेम से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है। विद्यार्थी देश का भविष्य है और उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन विदेशी संस्कृति के प्रभाव में आकर बच्चे ब्लू ह्वेल जैसे गेम में उलझकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है। उन्हें शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को ब्लू ह्वेल गेम को हतोत्साहित करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।

Updated : 5 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top