Home > Archived > "प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति" योजना से ये छात्र होंगे लाभान्वित

"प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति" योजना से ये छात्र होंगे लाभान्वित

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से ये छात्र होंगे लाभान्वित
X

नई दिल्ली। “प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति” योजना के तहत देशभर में 1000 योग्य छात्रों को 75,000 रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप दी जाएगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी गुरुवार को जयपुर में मणिपाल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में दी। उन्होंने घोषणा की कि छात्रों को जल्द ही यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- “हम प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप” योजना शुरू करने जा रहे हैं।” इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में एजुकेशनल स्टेंडर्ड को सुधारने के लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सरकार का मकसद है 20 वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएं जो कि दुनिया की टॉप 200 में अपनी जगह बनाएंगी।

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा आमूलचूल परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और प्रधानमंत्री का ‘न्यू इंडिया’ का स्वप्न शिक्षा के जरिए ही साकार होगा। जावड़ेकर ने यह बात माकड़वाली गांव में बने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा ‘‘ हमारा ध्यान युवाओं को चुनौती स्वीकार करने के योग्य बनाने के साथ ही उनकी प्रतिभा निखारने पर है। र्लिनंग आउटकम नीति के बारे में भी उन्होंने बताया। शीघ्र ही सभी स्कूलों में र्लिनंग आउटकम की नीति लागू होगी। इसके तहत अभिभावकों को पता होगा कि हमारा बच्चा जिस कक्षा में है, उसमें उसकी पढ़ाई का स्तर और विभिन्न विषयों में उसकी जानकारी कितनी है। यह जानकारी हैंडबुक के जरिए शिक्षकों के पास तो होगी ही, अभिभावकों को भी पता रहेगा।’’

Updated : 8 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top