Home > Archived > ये दो बड़े स्मार्टफोन एक साथ दे सकते है बाजार में दस्तक

ये दो बड़े स्मार्टफोन एक साथ दे सकते है बाजार में दस्तक

ये दो बड़े स्मार्टफोन एक साथ दे सकते है बाजार में दस्तक
X

नई दिल्ली। अगर आप नये स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहें हो तो अब यह इंतजार आपका जल्द पूरा हो सकता है, क्योंकि बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में दो बडी स्मार्टफोन कंपनियां अपने नये स्मार्टफोन आईफोन 8 और गैलेक्सी नोट 8 को बाजार में 12 सितंबर को पेश कर सकती है, बताया जा रहा है की यह दोनों स्मार्टफोन का इंतजार ग्राहकों को द्वारा काफी दिनों से किया जा रहा है।

हम आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी आईफोन अपने ग्राहकों के लिओये अपना नया स्मार्टफोन आईफोन 8 बाजार में उतारने जा रही है, साथ ही बताया जा रहा है की स्मार्टफोन कम्पनी ने आईफोन 8 चार वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, एज-टू-एज ओएलईडी डिस्प्ले में आईफोन 8 में 5.5 या 5.7 इंच का स्क्रीन के साथ नया आईफोन का कैमरा लेफ्ट कॉर्नर पर वर्टिकल में आ सकता है आईफोन 8 का बैक ग्लास का हो सकता है और यह ड्यूल कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है, इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख जो सकती है।

गौरतलब है कि स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग भी अपने ग्राहकों के लिए गैलेक्सी नोट 8 बाजार में पेश अकरने जा रही है, बताया जा रहा है की कम्पनी इस स्मार्टफोन को 6.3 इंच का क्वैड HD+ सुपर ओएलईडी इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ आएगा जो कि सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ में मौजूद है, साथ ही यह स्मार्टफोन ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा OS पर के साथ आएगा,इसमें 6GB रैम और 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी।

Updated : 9 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top