Home > Archived > चेम्बर कोषाध्यक्ष नहींं कर रहे चैकों पर हस्ताक्षर

चेम्बर कोषाध्यक्ष नहींं कर रहे चैकों पर हस्ताक्षर

चेम्बर कोषाध्यक्ष नहींं कर रहे चैकों पर हस्ताक्षर
X

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। दीपावली मेले के दौरान चेम्बर पदाधिकारियों में मतभेद उभरने पर मान-मनोव्वल के बाद बात बनती दिखी थी, लेकिन एक उठावनी के बाद से कोषाध्यक्ष ऐसे रूठे कि चैकों पर हस्ताक्षर करना बंद कर दिया। ऐसे में मानसेवी सचिव को अब अध्यक्ष से साइन कराकर काम करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक 7 दिसम्बर को स्व. प्रेमचंद अग्रवाल की उठावनी के लिए कोषाध्यक्ष गोकुल बंसल ने लेखापाल राघवेन्द्र यादव से रसीद काटने को कहा तो मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल तक मामला पहुंचा, लेकिन अग्रवाल ने बंसल को तरजीह नहीं दी और काफी बहस के बाद गुप्ता परिवार की रसीद काटी गई। इसे अपनी तौहीन मानते हुए कोषाध्यक्ष ने सचिवालय से जारी होने वाले जरूरी चैकों को छोड़कर अन्य चैकों पर हस्ताक्षर करना बंद कर दिया। ऐसे में काफी चैक इकट्ठा हो गए तो मानसेवी सचिव ने कोषाध्यक्ष से कोई बात न करते हुए अध्यक्ष से हस्ताक्षर कराकर भुगतान कर दिया। इस तरह एकबार फिर चेम्बर के पदाधिकारी आपस में बंट गए हैं। जबकि रूठे कोषध्यक्ष को ठीक उसी तरह बातचीत के जरिए मना लिया जाना चाहिए जब दीपावली मेले के दौरान कै. रूपसिंह स्टेडियम पर तीन पदाधिकारियों को मनाने के बाद मैच हो पाए थे।

इनका कहना है
‘‘चेम्बर से जारी होने वाले चैकों पर दो पदाधिकारियों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है, मेरे अलावा जब कोषाध्यक्ष साइन नहीं कर रहे तो उन पर अध्यक्ष से साइन कराए गए हैं।’’

डॉ प्रवीण अग्रवाल-मानसेवी सचिव
चेम्बर आॅफ कॉमर्स

‘‘स्टॉफ की मनमानी के कारण मैंने जरूरी चैक ों के अलावा दूसरे चैकों पर हस्ताक्षर करना बंद कर दिया है। मानसेवी सचिव उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, और अध्यक्ष भी सपोर्ट कर रहे हैं।’’

गोकुल बंसल-कोषाध्यक्ष
चेम्बर आॅफ कॉमर्स

Updated : 10 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top