Home > Archived > उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, चार डिग्री पर टिका पारा

उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, चार डिग्री पर टिका पारा

उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, चार डिग्री पर टिका पारा
X

ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में हाल ही में हुई बर्फबारी का असर ग्वालियर में भी नजर आ रहा है। उत्तर भारत से आ रहीं ठंडी हवाओं से यहां भी ठंड का असर निरंतर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे के दौरान भी ग्वालियर व चम्बल अंचल में शीत लहर चलने के साथ कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना जताई है।

मंगलवार को चटक धपू निकलने के बाद भी उत्तर से आर्इं सर्द हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का असर नजर आया। शाम होते ही ठंड का असर और तेज हो गया। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा मंगलवार को न्यूनत तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 4.0 डिग्री सेल्सियस पर टिका रहा, जो औसत से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस आंशिक कमी के साथ 23.4 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना रहा। इसी प्रकार हवा में नमी सुबह 82 और शाम को 54 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 06 व 04 फीसदी अधिक है। स्थानीय मौसम विज्ञानी उमाशंकर चौकसे ने बताया कि मौसम शुष्क होने से फिलहाल शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा।

Updated : 10 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top