Home > Archived > ‘खेल को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं’

‘खेल को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं’

‘खेल को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं’
X

रामकृष्ण आश्रम द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


ग्वालियर, न.सं.। रामकृष्ण मिशन आश्रम में चल रहे 156वीं विवेकानंद जयंती समारोह के अवसर पर बुधवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन शारदा बालग्राम में किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्वालियर के 12 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयारोग्य चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. जगदीश सिंह सिकरवार उपस्थित थे। कार्यक्रम में चल वैजयंती सील्ड दिल्ली पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ खिलाड़ियों के फ्लैग मार्च के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ. सिकरवार ने कहा कि संकल्प में विकल्प नहीं होने से संकल्प सिद्ध होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विद्यमान रहता है अत: खेल को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं और चुने गए मार्ग पर परिश्रम करते हुए सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी राघवेंद्रानंद महाराज ने मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं बल्कि विवेकानंद जी के पूर्ण भाव को धारण कर प्रतियोगिता में भाग लें। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि की आसंदी से आर्मी अस्पताल के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल संदीपन दास शर्मा ने कहा कि आज वे जिस पद पर हैं उस तक पहुंचाने में रामकृष्ण मिशन आश्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है, यहां से आप कुछ सीख कर जाओ ताकि आगे विजय प्राप्त कर सको। इस अवसर पर स्वामी तेजोमयानंद महाराज, रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई के प्राचार्य स्वामी सुप्रदीप्तानंद महाराज, स्वामी जनार्दनानंद महाराज एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। आभार रामकृष्ण विद्या मंदिर स्टेट बोर्ड की प्राचार्या श्रीमती फहमिदा कुरैशी के द्वारा व्यक्त किया गया।

इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन:- इस मौके पर 100, 200, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट आदि का आयोजन किया गया।

Updated : 11 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top