Home > Archived > अब टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

अब टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

अब टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा
X

एटीवीएम में तैनात किए सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी, पहले दिन ही कर्मचारी का कार्ड हुआ गायब

ग्वालियर,न.सं.। जनरल काउंटर पर लगी लंबी कतार से राहत देने रेलवे ने स्टेशनों में एटीवीएम (आॅटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाई है। इन मशीनों से टिकट लेने वाले यात्रियों से अतिरिक्त राशि न वसूली जाए, इसलिए इनमें रेलवे से सेवानिृवत्त रेल कर्मचारियों को तैनात किया गया। लेकिन पहले दिन ही कर्मचारी के कार्ड में कोई परेशानी हुई, तो वह चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पास समस्या का निराकरण करने पहुंचे थे, लेकिन कार्ड मशीन में ही लगा छोड़ दिया। जिसके चलते जब वह वापस लौटे तो कार्ड गायब मिला। जिसमें 1882 रूपए थे।

आॅटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से यात्रियों को लाभ नहीं मिलता देख रेलवे ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वहां नियुक्त करने की योजना बनाई है। फिलहाल स्टेशन पर लगी 6 मशीनों पर 3 कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। ये कर्मचारी काउंसलिंग कर यात्रियों को मशीन से टिकट निकालना सिखाएंगे। साथ ही समस्या आने पर उनकी सहायता भी करेंगे। हर दो मशीन पर एक कर्मचारी नियुक्त होगा। इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रेलवे पांच प्रतिशत बोनस राशि मानदेय के रूप में देगा।

Updated : 13 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top