Home > Archived > अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
X

माउंट मैंगुनिया। भारत ने पापुआ न्यू गिनीया को दस विकेट से हराकर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कप्तान पृथ्वी शॉ ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। स्पिनर अनुकूल राय ने पहली बार पांच विकेट लिए है। राय ने 6 . 5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाये है. और कप्तान शॉ ने आक्रामक अर्धशतक जमाया।

ओविया सैम ( 15 ) और सिमोन अताइ ( 13 ) को छोड़कर पापुआ न्यू गिनीया का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। पूरी टीम 21 . 5 ओवर में 64 रन पर आउट हो गई जो इस टूर्नामेंट का अभी तक न्यूनतम स्कोर है। इसके बाद भारत ने आठ ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया।

शॉ ने 39 गेंद में 12 चौकों की मदद से 57 रन बनाये। यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक है। वहीं राय ने जूनियर वनडे क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिये। भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने दो विकेट लिये जबकि कमलेश नागरकोटी और अर्शदीप सिह को एक एक विकेट मिला है।

Updated : 16 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top