Home > Archived > पकिस्तान ने की नेतन्याहू के भारत दौरे की निंदा

पकिस्तान ने की नेतन्याहू के भारत दौरे की निंदा

पकिस्तान ने की नेतन्याहू के भारत दौरे की निंदा
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे की निंदा की। साथ ही कहा कि दोनों भारत और इजरायल ने इस्लाम विरोधी धुरी बनाई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने समाचार चैनल जियो टीवी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “ इन दोनों देशों के बीच संबंध हैं,क्योंकि इन्होंने मुस्लिम इलाकों पर कब्जा कर रखे हैं। भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर रखा है, जबकि इजरायल फिलिस्तीनी इलाके को हथिया रहा है।” इतना ही नहीं उन्होंने गुजरात में मुसलमानों की बड़ी संख्या में हत्या का दोषी माना।

विदित हो कि नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू अधिकारिक रूप से छह दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष ने गुजरात में बुधवार को संयुक्त रोड शो भी किया है।

Updated : 17 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top