Home > Archived > प्रतिदिन घर में करें शंखनाद

प्रतिदिन घर में करें शंखनाद

प्रतिदिन घर में करें शंखनाद
X

जिस घर में शंख होता है उस घर से दुख, दरिद्रता और बीमारियां कोसों दूर रहती है। अगर घर में रोज शंखनाद किया जाए तो कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। आप जरूर जानना चाहेंगे शंख के लाभों के बारे में, आइए आपको बताते हैं इसे लाभ....

शंख के जल से शिव, लक्ष्मी आदि का अभिषेक करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है। मोती शंख एक बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का शंख माना जाता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार यह शंख बहुत ही चमत्कारी होता है। इसे घर में रखने से धन-संपत्ति बढ़ने लगती है ओर परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है।

शंख की पूजा करने के बाद आप उस शंख को लाल कपड़े में लपेट कर अपनी दुकान की या घर की तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपकी जेब व तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।

सुबह-सुबह शंख पूजा के बाद शंखनाद अवश्य करें, अगर आपके घर में किसी व्यक्ति को खांसी, पीलिया, ब्लडप्रेशर, दमा आदि बीमारियां है तो इसकी आवाज से इन बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।

Updated : 19 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top