Home > Archived > बीयू में एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स परीक्षा आवेदन के साथ अब देनी पड़ेगी लेट फीस

बीयू में एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स परीक्षा आवेदन के साथ अब देनी पड़ेगी लेट फीस

बीयू में एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स परीक्षा आवेदन के साथ अब देनी पड़ेगी लेट फीस
X

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2017-18 के एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स और विशेष परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई है। इसके साथ ही आवेदन जमा करने से छूट गए छात्रों को अब लेट फीस के साथ आवेदन जमा कराना होगा।

जानकारी अनुसार एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स के पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के फॉर्म सामान्य फीस के साथ जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार को थी। इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों को लेट फीस 300 रुपए के साथ 3 से 5 जनवरी के बीच और फिर विशेष लेट फीस 1000 रुपए के साथ 6 जनवरी से परीक्षा शुरू होने के सात दिन पहले तक अपने फॉर्म जमा कर सकेंगे। इसके अलावा बीयू द्वारा आयोजित की जानी वाली विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र भी मंगलवार तक आवेदन कर सकते हैं। वे छात्र जो एनसीसी, एनएसएस एवं अन्य खेलकूद गतिविधियों में शामिल होने के कारण विश्वविद्यालय में परीक्षा नहीं दे सके थे, वे सभी छात्र मंगलवार 2 जनवरी तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। ये आवेदन संचालक, शारीरिक शिक्षा बीयू के कार्यालय में जमा कराने होंगे।

Updated : 2 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top