Home > Archived > 261 लाख टन होगा चीनी का उत्पादन

261 लाख टन होगा चीनी का उत्पादन

261 लाख टन होगा चीनी का उत्पादन
X

नई दिल्ली। चीनी उत्पादकों के शीर्ष संगठन इंडियन शूगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने चालू चीनी सीजन में देश में चीनी उत्पादन का पूवार्नुमान बढ़ाकर 261 लाख टन कर दिया और सरकार से उत्पाद बढ़ने तथा घरेलू बाजार में कीमतों में गिरावट के मद्देनजर निर्यात की अनुमति देने की अपील की है।

इस्मा द्वारा आज यहां चीनी उत्पादन पर जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार जनवरी के दूसरे सप्ताह में देश के गन्ना रुपाई और गैर-गन्ना रुपाई वाले क्षेत्रों की उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर चीनी उत्पादन में वृद्धि की संभावना है। इस्मा ने पहले अग्रिम अनुमान में देश में 251 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया था जिसे बढ़ाकर अब 261 लाख टन कर दिया गया है। उसने कहा कि पिछले सीजन में चीनी मिलों से 246 लाख टन चीनी का उठाव हुआ था जिसके चालू सीजन में बढ़कर 250 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान है।

संशोधित उत्पादन अनुमान 261 लाख टन का उत्पादन होने पर घरेलू मांग की आपूर्ति करने के बाद 10-11 लाख टन चीनी का भारत निर्यात कर सकेगा।

Updated : 20 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top