Home > Archived > पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 10 गोलियों से देंगे: हंसराज

पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 10 गोलियों से देंगे: हंसराज

पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 10 गोलियों से देंगे: हंसराज
X

नई दिल्ली। भारत ने जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कड़ी निंदा की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान विकृत सोच रखता है और उसकी एक गोली का जवाब भारत 10 गोलियों से देगा।

हंसराज अहीर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें पहले गोलीबारी नहीं करनी चाहिए, लेकिन अगर उस तरफ से एक गोली चलती है तो हमें 10 गोलियों से जवाब देना चाहिए। अहीर ने कहा कि भारतीय सैनिक अपने नागरिकों को बचा रहे हैं और पाकिस्तान कभी नहीं बदल सकता यही सच्चाई है।

अहीर ने कहा, भारत में आतंकवादियों को भेजना, संघर्षविराम का उल्लंघन करना उनका (पाकिस्तानियों का) स्वभाव बन गया है। उनकी सोच विकृत है। चाहे हमारा गृह मंत्रालय हो, रक्षा मंत्रालय हो या जम्मू-कश्मीर की पुलिस हो, हर कोई समन्वय बनाए हुए है और पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देता है।


Updated : 20 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top