Home > Archived > सभी चुनाव एक साथ हो: मोदी

सभी चुनाव एक साथ हो: मोदी

सभी चुनाव एक साथ हो: मोदी
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सभी चुनाव एक साथ कराने की बात कही है। मोदी ने कहा कि एक साथ चुनाव करा लिए जाते हैं तो देश एक बड़े बोझ से मुक्त हो जाएगा। अगर हम ऐसा नहीं कर पाते तो ज्यादा से ज्यादा संसाधन और पैसा खर्च होता रहेगा। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि जो जातिगत राजनीति हो रही है, ये देश का दुर्भाग्य है। मोदी ने कहा, चुनावों क त्योहार खासकर होली की तरह होना चाहिए। यानी आप उस दिन किसी पर रंग या कीचड़ फेंके और अगली बार तक के लिए भूल जाएं।

देश हमेशा चुनाव के मूड में रहता है। एक चुनाव खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है। मेरा विचार है कि देश में एकसाथ यानी 5 साल में एक बार संसदीय, विधानसभा, सिविक और पंचायत चुनाव होने चाहिए। एक महीने में ही सारे चुनाव निपटा लिए जाएं। इससे पैसा, संसाधन, मैनपावर तो बचेगा ही, साथ ही सुरक्षा बल, ब्यूरोक्रेसी और पॉलिटिकल मशीनरी को हर साल चुनाव के लिए 100-200 दिन के लिए इधर से उधर नहीं भेजना पड़ेगा।

मोदी ने कहा कि प्रशासन बेहतर तरीके से काम कर रहा है, जिसकी वजह से तीन करोड़ 30 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए, नीम कोटिंग यूरिया को अमली जामा पहनाया गया, स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टेंट की कीमत कम करने में सफलता हासिल की गई। यह सब मोदी की वजह से नहीं, नौकरशाही के बेहतर तरीके से काम करने और टीम इंडिया की वजह से संभव हुआ है। मोदी ने कहा, बजट पहला हो और आखिरी बार हो, मोदी का एक ही मंत्र है बजट विकास पर केंद्रित होगी।

Updated : 20 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top