Home > Archived > केंद्र सरकार ने जारी की स्मार्ट सिटी लिस्ट, यूपी के 3 शहरों को मिली जगह

केंद्र सरकार ने जारी की स्मार्ट सिटी लिस्ट, यूपी के 3 शहरों को मिली जगह

केंद्र सरकार ने जारी की स्मार्ट सिटी लिस्ट, यूपी के 3 शहरों को मिली जगह
X

लखनऊ| केंद्र सरकार द्वारा जारी की स्मार्ट सिटी के लिस्ट में यूपी के 3 शहरों को जगह मिली है। जिसमें शहरी विकास मंत्रालय ने सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल किया है।

बता दें कि लखनऊ सहित यूपी के 7 नाम स्मार्ट सिटी में पहले ही शामिल हो चुके हैं। वहीं स्मार्ट सिटी के तहत सरकारी कामों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक जगह से दूसरे जगह तक 45 मिनट में जाने की व्यवस्था होगी। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हाईटेक सुरक्षा प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मोदी सरकार के पहले बजट में घोषणा की गई थी। जिसके तहत बरेली के नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी में लाने में शहर के लोगों का बहुत योगदान रहा है। कर्मचारियों ने छुट्टियां रद्द होने पर विरोध नहीं किया। उनकी मेहनत के कारण ही बरेली स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल हो पाया है।

Updated : 20 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top