Home > Archived > दिसंबर में जीएसटी से 86 हजार 703 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति

दिसंबर में जीएसटी से 86 हजार 703 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति

दिसंबर में जीएसटी से 86 हजार 703 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति
X



नई दिल्ली। सरकार को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के माध्यम से दिसंबर में 86 हजार 703 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है। नवंबर में सरकार को 80,808 करोड़ और सितंबर में 92 हजार करोड़ की आमदनी हुई थी।

वित्त मंत्रालय के कल बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक जीएसटी के अंतर्गत 1 करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 17.11 लाख ने कम्पोजिट योजना का चयन किया है जिसके तहत त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करना होता है। पंजीकृत करदाताओं में से 56.30 लाख ने जीएसटी 3बी रिटर्न दाखिल दाखिल की है। जीएसटी को अपनाने के दौरान हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने कुछ समय के लिए जीएसटी 3बी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा दी थी। इसके तहत स्वघोषित रिटर्न दाखिल करने की सुविधा थी।
कंपोजिट स्कीम के तहत त्रैमासिक जीएसटीआर 4 रिटर्न अक्टूबर- दिसंबर मास के लिए आखिरी तारीख 18 जनवरी थी। इसमें 9.25 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं और 4.21.35 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। पिछली तिमाही जुलाई से सितंबर तक के लिए 24 दिसंबर आखिरी तारीख थी जिसमें 8.10 लाख रिटर्न दाखिल किए गए और 335.86 करो़ड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।

Updated : 27 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top