Home > Archived > ट्राई करें कलरफुल आईलाइनर

ट्राई करें कलरफुल आईलाइनर

ट्राई करें कलरफुल आईलाइनर
X

ब्लैक आईलाइनर का ट्रेंड पुराना हो गया है। इस समय कलरफुल आईलाइनर पसंद किया जा रहा है। इससे आंखों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। मेकअप लुक को कंप्लीट करने में आईलाइनर बहुत इंपॉर्टेंट रोल निभाता है। हालांकि महिलाएं ज्यादातर ब्लैक आईलाइनर का यूज करती हैं। जबकि इन दिनों कलरफुल आईलाइनर ट्रेंड में हैं। इसे अप्लाई कर आपका लुक और भी अट्रैक्टिव नजर आता है।

लेकिन इसके सेलेक्शन और अप्लाई करने के प्रॉपर तरीके के बारे में पता न हो, तो आपकी आंखों की खूबसूरती निखरकर नहीं आती है। ब्लैक आईलाइनर से ज्यादा अलर्ट कलरफुल आईलाइनर अप्लाई करते हुए रहना होता है। अगर आपने कलरफुल आईलाइनर सही ढंग से नहीं लगाया, तो आपकी आंखों की शेप ठीक नजर नहीं आएगी। इसे अप्लाई करते वक्त आईलिड के भीतरी कोने से शुरू करते हुए बाहरी कोने की तरफ लगाएं।

अगर आप बाहर के कोने से कलरफुल आईलाइनर लगाना शुरू करती हैं, तो इससे आउटलाइन बैलेंस होने में दिक्कत आ सकती है। अगर आपको लिक्विड कलर आईलाइनर लगाना नहीं आता है, तो कलर्ड पेंसिल आईलाइनर का यूज कर सकती हैं। इसे लिक्विड आईलाइनर की तुलना में लगाना ज्यादा आसान है।

Updated : 28 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top