Home > Archived > क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में ग्वालियर ओडीएफ घोषित

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में ग्वालियर ओडीएफ घोषित

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में ग्वालियर ओडीएफ घोषित
X


भोपाल/ग्वालियर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत मध्य प्रदेश के 33 जिलों को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में ओडीएफ घोषित किया गया है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 29 व 30 दिसम्बर को शहर में ओडीएफ निरीक्षण कराया गया था। जिसमे ग्वालियर जिले को ओडीएफ घोषित किया गया है।

जनवरी फरवरी में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर टीम ने विभिन्न शहरों का दौरा कर स्वच्छता सर्वे के लिए आकलन किया था। जिसमें मध्य प्रदेश के 33 जिलों को खुले में शौच मुक्त किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए इसी महिने निरीक्षण के लिए दिल्ली से टीम आने वाली है। कुल 4 हजार अंकों के आधार पर होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में 110 अंक ओडीएफ के भी शामिल है।

इन जिलों को किया ओडीएफ घोषित

बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, मुरैना, नागदा, नीमच, सिवनी, शिवपुरी, उज्जैन, भिंड, छिंदवाड़ा, डबरा, खरगौन, मक्सी, पीथमपुर, रतलाम, सागर, सारणी, सीहोर, सिंगरौली, विदिशा।

Updated : 3 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top