Home > Archived > नागरिक सहकारी बैंक ने नव वर्ष पर ऋण ब्याज दरों में की कटौती

नागरिक सहकारी बैंक ने नव वर्ष पर ऋण ब्याज दरों में की कटौती

नागरिक सहकारी बैंक ने नव वर्ष पर ऋण ब्याज दरों में की कटौती
X

ग्वालियर, न.सं.। सहकारिता क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत ग्वालियर संभाग की नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर ने नव वर्ष के अवसर पर औद्योगिक एवं व्यापारिक ऋणों के लिए नगद साख सुविधा, अधिविकर्ष सुविधा, टर्म ऋणों पर वर्तमान ब्याज दर में 1.50 प्रतिशत तक ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार औद्योगिक एवं व्यापारिक ऋणों पर ब्याज दर 10.50 प्रतिशत से 11 प्रतिशत तक निर्धारित की गई है। ब्याज दरों में पारदर्शिता तथा व्यापारियों को अतिरिक्त छूट प्राप्त करने के लिए क्रेडिट रेंटिंग सिस्टम भी बैंक ने लागू किया है जिसके अंतर्गत ए रेटिंग खाताधारकों को बैंक द्वारा आधा प्रतिशत की ब्याज दर में और छूट प्रदान की जाएगी।

वहीं बैंक पूर्व से ही हाउसिंग ऋणों में 8.35 प्रतिशत ब्याज दर ले रही है जो कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा में काफी कम है। इसी क्रम में सामाजिक उत्थान एवं रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से छोटे ऋणों को बढ़ावा देने के लिए बैंक द्वारा ई-रिक्शा हेतु दस प्रतिशत ब्याज दर तथा आमजन को स्वयं के उपयोग हेतु चार पहिया वाहन हेतु नौ प्रतिशत पर ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं बैंक अध्यक्ष विनोद सूरी एवं प्रबंध संचालक अरुण अग्रवाल ने नव वर्ष के अवसर पर ब्याज दरों में बैंक द्वारा की गई कटौती का लाभ उठाने की अपील की है।

Updated : 3 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top