Home > Archived > पाकिस्तान द्वारा जारी कुलभूषण जाधव के नए वीडियो पर विदेश मंत्रालय का जवाब

पाकिस्तान द्वारा जारी कुलभूषण जाधव के नए वीडियो पर विदेश मंत्रालय का जवाब

पाकिस्तान द्वारा जारी कुलभूषण जाधव के नए वीडियो पर विदेश मंत्रालय का जवाब
X

नई दिल्ली। पाक जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान द्वारा जारी वीडियो पर विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस वीडियो को देखकर हमें आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि पाकिस्तान पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। पाकिस्तान लगातार इस तरह के बनावटी वीडियो संदेश जारी कर रहा है, लेकिन पाक सरकार को ये जान जाना चाहिए कि इससे वैश्विक स्तर पर उसे कुछ सकारात्मक हासिल नहीं होगा। इस तरह के वीडियो जारी करने से पाकिस्तान की साख पर ही सवाल उठने हैं। पाकिस्तान को सलाह है कि वो इस तरह की हरकत करने के बदले संयुक्त राष्ट्र द्वारा तय गाइडलाइन्स के अनुसार काम करे और भारतीय नागरिक के मानवाधिकार सुनिश्चित करे।

पाकिस्तान ने हाल में कुलभूषण जाधव का एक और वीडियो जारी किया है। वीडियो में जाधव पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दबाव में उनके द्वारा लिखा बयान पढ़ता दिख रहा है। इस वीडियो में कुलभूषण जाधव पाकिस्तानी सेना, अधिकारियों को क्लीन चिट देता सुनाई देता है, वहीं भारत सरकार और अधिकारियों को लेकर नकारात्मक टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। कुलभूषण जाधव के इस वीडियो के बाद ही विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है।

Updated : 4 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top