Home > Archived > ट्रेनों के रंग की तरह डिसप्ले बोर्ड पर दिखेंगी रंगीन पट्टिया

ट्रेनों के रंग की तरह डिसप्ले बोर्ड पर दिखेंगी रंगीन पट्टिया

ट्रेनों के रंग की तरह डिसप्ले बोर्ड पर दिखेंगी रंगीन पट्टिया
X

स्थानीय अधिकारियों ने भेजा प्रस्ताव

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय में लगे डिसप्ले बोर्ड की पट्टियां जल्द ही अलग रंग में दिखाई देने लगेंगी। इसके लिए स्थानीय अधिकारियों ने प्रस्ताव भी भेज दिया है। और ठेके पर दिया यह काम शुरू भी कर दिया है। जल्द ही अलग रंग की पट्टियां दिखने लगेंगी। ज्ञात हो कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बने पूछताछ कार्यालय में सफेद रंग की पट्टियों पर ट्रेनों के नाम व लेट होने की स्थिति बताई जाती है। लेकिन बीते दिनों एडीआरएम विनीत कुमार सिंह ने इन पट्टियों को बदलने के निर्देश दिए थे। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अगर दो दिन के अंदर पट्टियां नहीं आती हैं तो दूसरे ठेकेदार को काम देकर यहां पर जल्द से जल्द पट्टियां लगाई जाएं।

अभी सफेद पट्टियों पर नीले रंग से लिखी होती है ट्रेनें

अभी पूछताछ कार्यालय पर लगे बोर्ड पर सफेद पट्टियों पर नीले रंग से ट्रेनों के नाम लगाएं जाते हैं। लेकिन अब जल्द ही एक्सप्रेस, पैसेंजर व वीआईपी ट्रेनों की पट्टियां अलग-अलग रंग में दिखाई देंगी। रेलवे ने तय किया है कि जिस रंग की ट्रेनें होंगी, उसी रंग की पट्टियां लगाई जाएंगी। जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस का फिरोजी रंग, राजधानी का लाल व एक्सप्रेस ट्रेनों का नीला रंग रखा जाएगा। ताकि यात्रियों को समझने में आसानी हो।

Updated : 8 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top