Home > Archived > प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री चौहान ने दी भावभीनी विदाई

प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री चौहान ने दी भावभीनी विदाई

प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री चौहान ने दी भावभीनी विदाई
X

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दिल्ली रवाना

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बीएसएफ टेकनपुर (ग्वालियर) प्रवास के पश्चात सोमवार शाम वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये रवाना हुए। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी तीन दिवसीय प्रवास के बाद दिल्ली रवाना हो गए। विमानतल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावभीनी विदाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को विमानतल पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को विदाई देने प्रदेश के जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव, जीडीए के अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा के अध्यक्ष राकेश जादौन, सभापति राकेश माहौर, जिला भाजपा अध्यक्ष देवेश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, जीडीए के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अनुराग बंसल सहित भाजपा के पार्टी पदाधिकारी, नगर निगम के एमआईसी मेम्बर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विमानतल पर मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ल, ग्वालियर संभाग के आयुक्तबी एम शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार, कलेक्टर ग्वालियर राहुल जैन भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों से भेंट की, तत्पश्चात भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये रवाना हुए। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष विमान से ग्वालियर आए, उनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को विदाई देने के बाद मुख्यमंत्री भी भोपाल रवाना हो गए।

50 भाजपाजन भी पहुंचे मोदी से मिलने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का आज आधा सैकड़ा भाजपा नेताओं को भी मौका मिल गया। इसके लिए बड़ी मशक्कत के बाद पीएमओ से इन नेताओं को सूची फाइनल कराई गई। उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवाई अड्डे आगमन पर चुनिंदा लोगों को ही उनसे मिलने का मौका मिला था, जिस पर श्री मोदी से मिलने के लिए अन्य भाजपा नेता बेहद बेचैन थे। उन्होंने जब अपनी भावनाओं से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को अवगत कराया तब उनके प्रयासों से पीएमओ से एक नई सूची जारी हुई, उसी आधार पर जिला प्रशासन ने भाजपाजनों को हवाई अड्डे पहुंचने की सूचना दी। भाजपा नेताओं को उनके परिचय पत्र के आधार पर अंदर प्रवेश मिला। जिन लोगों ने हवाई अड्डे पहुंचकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की उनमें भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह भदौरिया, राकेश गुप्ता, कनवर किशोर मंगलानी, अशोक जादौन, सुनीता शिवहरे, नीता सिंहल, कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, खुशबू गुप्ता, विवेक चौहान, धर्मेन्द्र आर्य, भरत दांतरे आदि प्रमुख है।

मीडिया से रखी दूरी
अमूमन किसी बड़ी हस्ती के ग्वालियर आगमन पर मीडिया को भी उनसे मिलने हवाई अड्डे ले जाया जाता है। लेकिन श्री मोदी की इस यात्रा से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया। आज जब भाजपाजनों की सूची बन रही थी, उसमें मीडिया का नाम जोड़ने की पैरोकारी किसी ने नहीं की। ऐसे में दो दिन तक प्रधानमंत्री के टेकनपुर रहने दो बार हवाई अड्डे आने और जाने का कवरेज करने का मौका पत्रकारों को नहीं मिल सका।

Updated : 9 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top