Home > Archived > मोदी ने कहा-सांसद करें ‘टिफिन बैठक’

मोदी ने कहा-सांसद करें ‘टिफिन बैठक’

मोदी ने कहा-सांसद करें ‘टिफिन बैठक’
X

नई दिल्ली। आम बजट को आम लोगों के बीच पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अभिनव पहल की गई है। सांसदों को भाजपा के जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन मीटिंग का फार्मूला दिया गया है। मार्च तक सभी सांसद विधानसभा स्तर पर टिफिन बैठक करेंगे। जिसमें क्षेत्र के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ आम बजट पर चर्चा की जाएगी और कार्यकर्ता उसे जनता के बीच लेकर जाएगा।

टिफिन बैठक का प्रयोग मोदी द्वारा उप्र विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में किया गया था। इसमें सांसद और उस बैठक में बुलाए गए सभी लोग घर से खाना लेकर आएंगे। विधानसभा के किसी बूथ में खुली जगह में चर्चा होगी। सभी लोग साथ चर्चा करेंगे और अपने साथ लाया भोजन करेंगे। इससे स्थानीय लोगों का ध्यान आसानी से खींचा जा सकेगा। दरअसल, इस फार्मूले में मोदी ने फायदा ये देखा था कि खाना साथ लाने और बैठक की जगह पर साथ बैठकर खाने से एक जगह पर ज्यादा समय बिताया जा सकता है। क्योंकि जिस जगह पर मोदी ने यह प्रयोग किया था, वहां मोदी, अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्य मंडल के पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ चार घंटे तक साथ रहे थे। समझा ये जा रहा है कि मोदी चाहते हैं कि सांसद अब जनता और कार्यकर्ताओं के बीच अधिक समय बिताएं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए समय ज्यादा नहीं बचा है। अमूमन कार्यकर्ताओं की शिकायत ये रहती है कि उनका सांसद और विधायक उन्हें समय नहीं देते। इसलिए मोदी ने शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को अपने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की किसी बूथ पर हर दिन टिफिन बैठक करने के निर्देश दिए हैं। मोदी चाहते हैं कि इस बार जो कृषि प्रधान बजट दिया गया है, वह किसानों तक बेहतर तरीके से पहुंचे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को साधना जरूरी है और ये काम सांसद ही कर सकते हैं। लिहाजा, 5 मार्च को बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने के पहले मोदी ने सांसदों को नया काम सौप दिया है।

Updated : 10 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top