Home > Archived > पुलिस भर्ती में दोहरे मापदंड, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस भर्ती में दोहरे मापदंड, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल। मानव अधिकार आयोग ने पुलिस भर्ती में दोहरे मापदंड अपनाने के मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है।

मानव अधिकार आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस में सब इन्सपेक्टर ओर सूबेदार की भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए अलग-अलग मापदंड रखे गए हैं। इनके अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। वहीं, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। इस स्थिति पर संज्ञान लेते हुए मानव अधिकार आयोग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती से रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने एडीजी से जानना चाहा है कि कुछ अभ्यार्थियों के मूल निवासी प्रमाण पत्र किस आधार पर अमान्य किये गये हैं। क्या ऐसे अमान्य बताये जा रहे मूल निवासी प्रमाण पत्रों को जेल विभाग तथा पुलिस आरक्षक भर्ती में मान्य किया गया था। यदि हां, तो यह विसंगति की स्थिति किन कारणों से बनी है।

Updated : 16 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top