Home > Archived > मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन को आपत्ति, भारत ने दिया करारा जवाब

मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन को आपत्ति, भारत ने दिया करारा जवाब

मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन को आपत्ति, भारत ने दिया करारा जवाब
X


नई दिल्ली एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन की आपत्ति को लेकर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। भारत सरकार ने दो टूक कहा है कि अरुणाचल प्रदेश देश का अभिन्न अंग है। साथ ही उसके नेताओं और लोगों को पूर्वोत्तर के राज्यों में जाने का पूरा अधिकार है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी विगत गुरुवार को अरुणाचल दौरे पर गए थे। उसके बाद अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का दक्षिणी भाग बताने वाले चीन ने भारत को धमकी दी थी कि वह ऐसा कोई काम न करे जिससे सीमा का सवाल और जटिल हो जाए। मोदी की यात्रा पर प्रतिक्रिया जताते हुे चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा था कि चीन सरकार ने कभी भी कथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है। और वह सख्ती से भारतीय नेता के विवादास्पद क्षेत्र में दौरे का विरोध करता है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच विवादित सीमा करीब 3,488 किमी लंबी है। इस संबंध में दोनों पक्षों की 20 दौर की वार्ता हो चुकी है।

Updated : 17 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top