Home > Archived > दुपट्टे उतरवाने के बाद लड़कियों को जाने दिया परीक्षा कक्ष में

दुपट्टे उतरवाने के बाद लड़कियों को जाने दिया परीक्षा कक्ष में

दुपट्टे उतरवाने के बाद लड़कियों को जाने दिया परीक्षा कक्ष में
X

जिलाधीश ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (पीएससी) ग्वालियर में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में इतनी सख्ती बरती गई कि लड़कियों को दुपट्टे उतरवाकर प्रवेश दिया गया। वहीं ऐसे लड़के जो जूते पहनकर आए थे उन्हें परीक्षा हॉल में नंगे पैर जाना पड़ा। परीक्षा हेतु शहर में लगभग 50 परीक्षा केन्द्रों को बनाया गया था। इस परीक्षा में लगभग 23 हजार 80 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केन्द्रों पर 144 धारा लागू रही। वहीं मुन्ना भाईयों की धरपकड़ के लिए 12 उड़नदस्तों का भी गठन किया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिए जिलाधीश राहुल जैन ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा ग्वालियर में बनाए गए 50 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। पहले सत्र की परीक्षा प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय सत्र की परीक्षा अपरान्ह 2.15 से सायं 4.15 बजे तक आयोजित की गई।

एक नजर में

- परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से लगी लम्बी-लम्बी लाइनें।
- परीक्षा हॉल में सुबह 9.30 बजे से प्रवेश दिया गया।
- प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों के रोल नम्बर एवं आईडी आदि को भी जांचा गया।
- लड़कियों के दुपट्टे, हाथ की घड़ी, पर्स, अंगूठी, मौजे, गले का हार तक उतरवा दिए।
- लड़कों के हेलमेट, बैग, जूते-मौजे, बेल्ट, हाथ की घड़ी, अंगूठी आदि तक उतरवाए।

Updated : 19 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top