Home > Archived > राज्यसभा चुनाव : 16 राज्यों की 59 सीटों पर 23 मार्च को होगा मतदान

राज्यसभा चुनाव : 16 राज्यों की 59 सीटों पर 23 मार्च को होगा मतदान

राज्यसभा चुनाव : 16 राज्यों की 59 सीटों पर 23 मार्च को होगा मतदान
X

नई दिल्ली। देश के 16 राज्यों की 59 राज्यसभा सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को मतदान होगा और इसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।जिन प्रमुख सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें सत्ता पक्ष से केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली, रविशंकर प्रसाद, धर्मेन्द्र प्रधान, जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर, थावर चंद गहलोत, पुर्षोत्तम रूपाला शामिल हैं। भाजपा के विनय कटियार, समाजवादी पार्टी की जया बच्चन, किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल, बसपा के मुनकाद अली और कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इसके अलावा नामांकित सदस्यों में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इनमें से 58 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल और मई में पूरा हो रहा है। वहीं केरल से एक सदस्य एमपी वीरेन्द्र कुमार के पिछले दिसंबर को त्यागपत्र दिए जाने के कारण स्थान रिक्त हुआ है | नामांकन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी तथा इसकी अंतिम तिथि 12 मार्च होगी। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा प्रत्याशी 15 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 23 मार्च को सुबह 9 बजे से अपराहन 4 बजे तक होगा। इसी दिन वोटों की गिनती होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय कई कि विभिन्न राज्यों में रिक्त होने जा रही सीटों का ब्यौरा इस प्रकार है। इसमें आन्ध्र प्रदेश 3, बिहार 6, छत्तीसगढ़ 1, गुजरात 4 , हरियाणा 1, हिमाचल 1, कर्नाटक 4, मध्य प्रदेश 5, महाराष्ट्र 6, तेलंगाना 3, उत्तर प्रदेश 10, उत्तराखण्ड 1, पश्चिम बंगाल 5, ओडिशा 3, राजस्थान 3 और झारखण्ड की 2 सीटें हैं । जबकि केरल से एक सीट त्यागपत्र के कारण रिक्त हुआ है |

Updated : 24 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top