Home > Archived > संस्कार, अहंकार का पतन करते हैं : श्रीमती तारे

संस्कार, अहंकार का पतन करते हैं : श्रीमती तारे

संस्कार, अहंकार का पतन करते हैं : श्रीमती तारे
X

कन्या सरस्वती विद्यालय में दीक्षांत समारोह का समापन


ग्वालियर, न.सं.। कन्या सरस्वती उ.मा.विद्यालय नदी द्वार द्वारा शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सरस्वती शिक्षा समिति की सचिव एवं राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यवाहिका श्रीमती महिमा तारे एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपीशरण अग्रवाल ने की। इस मौके पर विद्यालय की बहनों द्वारा हवन एवं पूजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन से की गई। मुख्य वक्ता की आसंदी से श्रीमती महिमा तारे ने कहा कि हम मिलें हैं, हम जुड़े हंै, हम जुड़े रहेंगे, जो एक सत्य है। हमारे जीवन में संस्कार अमूल्य हैं। संस्कारों के द्वारा अहंकार का पतन होता है। श्रीमती तारे ने कहा कि यही वह संस्कार हैं जो बाहरी जीवन में हमारे काम आते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने नैतिक मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती खुशबू गुप्ता ने कहा कि दीक्षांत समारोह हमारी संस्कृति से जुड़ा है। हमें हमारी संस्कृति को बचाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ नया करें लेकिन कभी किसी की नकल न करें। इस मौके पर कक्षा 12वीं की बहनों ने विद्यालय से जुड़े अनुभव सभी के साथ साझा किए, जिससे वातावरण कभी भावुक तो कभी खिल-खिला उठा। अतिथियों द्वारा सभी बहनों को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शारदा बलौदी एवं अन्य सभी सरस्वती शिशु मंदिरों के प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू शर्मा एवं बहिन संस्कृति दीक्षित ने किया।

Updated : 24 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top