Home > Archived > महंगे हो सकते हैं टीवी

महंगे हो सकते हैं टीवी

महंगे हो सकते हैं टीवी
X

नई दिल्ली। प्रमुख टीवी विनिर्माता कंपनियां सोनी, एलजी, पैनासोनिक और सैमसंग अपने एलईडी-ओएलईडी टीवी सेट की कीमतों में सात प्रतिशत तक बढ़ोतरी की तैयारी कर रही हैं।

सीमा शुल्क में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनियां यह कदम उठाने जा रही हैं। कुछ कंपनियों का मानना है कि इससे लघु अवधि में उनकी बिक्री प्रभावित हो सकती है। सीमा शुल्क बढ़ोतरी से एलईडी-ओएलईडी के दाम बढ़ेंगे जिससे उपभोक्ता मांग पर असर पड़ेगा। हम कीमतों में दो से सात प्रतिशत की वृद्धि करेंगे। उद्योग सूत्रों का कहना है कि सैमसंग भी कीमतों में पांच से छह प्रतिशत की वृद्धि करेगी। कंपनी कीमत वृद्धि पर काम कर रही है।

सोनी इंडिया ब्राविया के कारोबार प्रमुख ने कहा कि अभी कंपनी ने दाम नहीं बढ़ाए हैं लेकिन वह इस शुल्क के मध्यम और दीर्घावधि के असर का आकलन कर रही है। भविष्य में हमें कीमतों में वृद्धि करनी पड़ सकती है। सिएमा के अध्यक्ष ने कहा कि मूल्यवृद्धि से मांग प्रभावित होगी और लघु अवधि में पैनल उद्योग पर असर पड़ेगा। यह उद्योग पिछले लगातार दो साल से खराब समय झेल रहा है। सिएमा ने इस सीमा शुल्क को वापस लेने के लिए सरकार और वित्त मंत्रालय से बातचीत शुरू की है।

Updated : 26 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top