Home > Archived > मारूति ने लॉन्च की हैचबैक सेलेरियो टूर एच2

मारूति ने लॉन्च की हैचबैक सेलेरियो टूर एच2

मारूति ने लॉन्च की हैचबैक सेलेरियो टूर एच2
X

नई दिल्ली। दिग्गज कार निमार्ता कंपनी मारूति ने सेलेरियो हैचबैक कार का न्यू सैग्मेंट पेश किया हैं। कंपनी ने इस कार का नाम टूर एच2 तय किया हैं। इस कार में सिक्योरिटी फिचर्स को प्राथमिकता देते हुए कंपनी ने स्पीड लिमिटिंग डिवाइस को शामिल किया हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम होने में काफी मदद मिलेगी।

मारूति कंपनी की यह कार कैब कंपनियो के लिहाज से लांच की गई कार हैं। मारूति की टूर एच2 कार सेलेरियो एलएक्सआई वैरिएंट के वर्जन जैसी हैं। कीमत की बात करें तो कंपनी ने 4.21 लाख रुपए इस कार की एक्स शोरूम कीमत तय की हैं।

मारूति की टूर एच2 कार में ड्राइवर के साइड एयरबैग और नेक्ड स्टील व्हील्स जैसे फिचर्स को शामिल किया हैं। इस कार में कंपनी ने टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की दी हैं साथ ही यह कार फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। मारूति की इस कार में 1.0 लीटर, थ्री-पॉट पेट्रोल इंजन दिया गया हैं।

मारूति टूर एच2 कार में कंपनी ने स्पीड लिमिटिंग डिवाइस को शामिल किया हैं जो भारत सरकार के रिवाइज्ड रेगुलेशंस के अनुसार हैं। इस फिचर का काम कार की स्पीड को आसानी से कंट्रोल करना हैं।

Updated : 4 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top