Home > Archived > इंद्राणी मुखर्जी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

इंद्राणी मुखर्जी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

इंद्राणी मुखर्जी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
X


-File Photo

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में इंद्राणी मुखर्जी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने आज जज सुनील राणा से कहा कि अब इंद्राणी की सीबीआई हिरासत की जरूरत नहीं है| तब कोर्ट ने इंद्राणी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंद्राणी की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था।

इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम का नाम भी आरोपियों में शामिल है। कार्ति पर आरोप है कि उसने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से अनुमति दिलवाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से पैसे वसूले थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में इंद्राणी मुखर्जी के अलावा पीटर मुखर्जी को भी आरोपी बनाया है। इन पर आरोप है कि मारीशस से धन प्राप्त करने के लिए एफआईपीबी के दिशानिर्देश का उल्लंघन किया था।

Updated : 7 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top