Home > Archived > भारत ने सुरक्षा परिषद में चीन पर किया परोक्ष हमला

भारत ने सुरक्षा परिषद में चीन पर किया परोक्ष हमला

भारत ने सुरक्षा परिषद में चीन पर किया परोक्ष हमला
X

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन पर परोक्ष हमला करते हुए बुधवार को वीटो शक्ति वाले सदस्यों की निंदा की। साथ ही सुधार की अपील की। चीन ने अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत चिह्नित करने की भारत की कोशिश को बार-बार बाधित किया है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने सुरक्षा परिषद की कार्य प्रणालियों पर खुली चर्चा में भाग लेते हुए कहा, “ कई बार यह भी नहीं पता होता कि किन देशों ने अपने वीटो का इस्तेमाल किया है। वीटो शक्ति वाले देश बिना कोई स्पष्टीकरण दिए कई आतंकवादियों को सूचीबद्ध करने में बाधा डाल रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि 14 प्रतिबंध समितियों ने 678 व्यक्तियों और 385 संस्थाओं को इस प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाने के लिए सूचीबद्ध किया है। इसके बावजूद, ये निर्णय जानकारी दिए बिना लिए गए और इस बात का भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि किसके आधार पर यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समितियों में पारदर्शिता और जवाबदेही के अलावा उनकी विसंगतियां दूर करने की भी जरूरत है।

Updated : 8 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top