Home > Archived > सर्कस, नृत्‍य, नाट्य मंचन पर जीएसटी में 500 रुपये तक की राहत

सर्कस, नृत्‍य, नाट्य मंचन पर जीएसटी में 500 रुपये तक की राहत

सर्कस, नृत्‍य, नाट्य मंचन पर जीएसटी में 500 रुपये तक की राहत
X


नई दिल्ली,। जीएसटी परिषद ने यह सिफारिश की है कि नाटक अथवा नृत्‍य, पुरस्‍कार समारोहों, पेजेंट, संगीत कार्यक्रमों, संगीत समारोह और मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों के लिए प्रवेश टिकट पर छूट मूल्‍य सीमा प्रति व्‍यक्ति 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की जा सकती है। परिषद ने यह भी सिफारिश की है कि तारामंडल में प्रवेश को भी प्रति व्‍यक्ति 500 रुपये तक की इस छूट सीमा का लाभ दिया जा सकता है। देश में इस तरह के सांस्‍कृतिक एवं खेल आयोजनों में प्रवेश के लिए जीएसटी के तहत छूट सीमा प्रति व्‍यक्ति 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की गई।

परिषद की इन सिफारिशों को प्रभावी बनाने वाली अधिसूचनाओं के मुताबिक 25 जनवरी से नाटक अथवा नृत्‍य, पुरस्‍कार समारोहों, पेजेंट,संगीत कार्यक्रमों, संगीत समारोह, मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों और तारामंडल में प्रवेश के लिए प्रति व्‍यक्ति 500 रुपये तक के प्रवेश टिकट को जीएसटी से छूट दे दी गई है। इस कदम से देश में इस तरह के सांस्‍कृतिक एवं खेल आयोजनों को काफी बढ़ावा मिलने की आशा है।

Updated : 9 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top