Home > Archived > सुकमा : नक्सली विस्फोट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद, 6 घायल

सुकमा : नक्सली विस्फोट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद, 6 घायल

सुकमा : नक्सली विस्फोट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद, 6 घायल
X

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित सुकमा जिले में नक्सवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में 6 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन गश्त के लिए निकली थी। सुकमा के किस्तरम इलाके में घात घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है। इस घटना में सीआपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए हैं. कुछ अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है।

अधिकारियों ने बताया कि आज सीआपीएफ के 212 वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर रवाना हुए थे। जब वह किस्टाराम थाना क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया। इससे बल के आठ जवान शहीद हो गए। इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है। शवों और घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है।

Updated : 13 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top