Home > Archived > इंडियन अॉयल, ओएनजीसी व कोल इंडिया सबसे ज्यादा फायदे वाला सार्वजनिक उपक्रम

इंडियन अॉयल, ओएनजीसी व कोल इंडिया सबसे ज्यादा फायदे वाला सार्वजनिक उपक्रम

इंडियन अॉयल, ओएनजीसी व कोल इंडिया सबसे ज्यादा फायदे वाला सार्वजनिक उपक्रम
X

नई दिल्ली। बुधवार को संसद में प्रस्तुत किए गए सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष-2017 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इंडियन अॉयल, ओएनजीसी (अॉयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) व कोल इंडिया लिमिटेड की आर्थिक गतिविधि सबसे अच्छी रही। यानी व्यापार में इन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। मौजूदा वित्तीय वर्ष में सबसे 10 सबसे ज्यादा घाटा सहने वाली कंपनियों की सूची में बीएसएनएल, एयर इंडिया व एमटीएनएल का स्थान सबसे आगे है। इन तीनों प्रतिष्ठानों को कुल 55.66 फीसदी का घाटा हुआ है जबकि कुल कंपनियों का घाटा 83.82 फीसदी है।

वित्तीय साल 2016-17 के दौरान इंडियन अॉयल, ओएनजीसी व कोल इंडिया की ओर से फायदा कमाने वाली 10 कंपनियों में 19.69, 18.45 व 14.94 फीसदी के फायदे का योगदान दिया गया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन व मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड फायदा कमाने वाली कंपनियों की सूची में शामिल हो गई जबकि हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन व पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन इस सूची बाहर हो गए। फायदा कमाने वाली 174 कंपनियों में 10वें पायदान तक के कंपनियों का फायदे में 63.57 फीसदी का योगदान रहा।


इसी प्रकार इस सूची में प्रवेश करने वाली नई कंपनियों में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एसटीसीएल, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज व ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलीमर लिमिटेड शामिल हैं। साथ ही हिन्दुस्तान कैबल्स, बीएचइएल व ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) जिन्हें वित्तीय वर्ष 2015-16 घाटे वाली कंपनियों की सूची में शुमार किया गया था वे अब फायदा कमाने वाली कंपनियों की सूची में आ गई हैं।

Updated : 14 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top