Home > Archived > भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है चीन

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है चीन

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है चीन
X

कोलकाता। चीन के महा वाणिज्य दूत मा झान्वू ने आज कहा कि चीन भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है। झान्वू ने कहा, कई देशों के साथ चीन का मुक्त व्यापार समझौता है।

हमारा मानना है कि भारत के साथ आर्थिक संबंध तथा व्यापार बढ़ाना दोनों देशों के लिए काफी उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि अब तक इस पर बात शुरू नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अप्रैल के मध्य में चीनी कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आयेगा।

चीनी राजनयिक ने कहा कि चीन की कंपनियाँ पूर्वी भारत के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में आकर कारोबार करना चाहती हैं। हम और ज्यादा चीनी कंपनियों को भारत में निवेश करते तथा दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में तेजी देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि चीनी कंपनियाँ भारत में शहरी बुनियादी ढाँचे, विनिर्माण, सेवा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करना चाहती है।

Updated : 16 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top