Home > Archived > एचएंडएम के आॅनलाइन स्टोर अब भारत में भी

एचएंडएम के आॅनलाइन स्टोर अब भारत में भी

एचएंडएम के आॅनलाइन स्टोर अब भारत में भी
X

नई दिल्ली। परिधान क्षेत्र में खुदरा कारोबार करने वाली स्वीडन की कंपनी हेनेस एंड मॉरिट्ज (एचएंडएम) ने भारत में अपने आॅनलाइन स्टोर खोलने की घोषणा की। कंपनी का लक्ष्य भारत में अपने कारोबार में वृद्धि करना है।

कंपनी ने कहा कि अपने आॅनलाइन खरीदारी पोर्टल पर वह ग्राहकों को पूरी उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध कराएगी। इस पर परिधानों की विस्तृत श्रृंखला के साथ- साथ केवल आॅनलाइन मिलने वाले उत्पादों की श्रृंखला भी साल भर उपलब्ध रहेगी।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंधक जेने इनोला ने कहा, '' भारत 45 वां ऐसा वैश्विक बाजार होगा जहां कंपनी ने अपने आॅनलाइन स्टोर शुरू किए हैं।
कंपनी इस पर महिला, पुरुष, किशोर, बच्चों, मातृत्व परिधान, बड़े आकार के परिधान इत्यादी उपलब्ध कराएगी। अभी कंपनी भारत के 12 शहरों में 29 स्टोर का परिचालन कर रही है।

Updated : 17 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top