Home > Archived > कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग पर रोक के लिए नीति तैयार करे सरकार : सुप्रीम कोर्ट

कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग पर रोक के लिए नीति तैयार करे सरकार : सुप्रीम कोर्ट

कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग पर रोक के लिए नीति तैयार करे सरकार : सुप्रीम कोर्ट
X

-भारत में लगभग 93 ऐसे कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है जो दूसरे देशों में प्रतिबंधित हैं

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार से कहा कि वो देश में कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग पर रोक लगाने के लिए तीन महीने के अंदर नीति तैयार करे। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि भारत में लगभग 93 ऐसे कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है जो दूसरे देशों में प्रतिबंधित हैं।

याचिका तीन लोगों ने दायर की है। कर्नाटक की कविता, पंजाब के अमर सिंह आजाद और चेन्नई के वीआर अनंतसायनन ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा कि खेती में रसायनिक कीटनाशकों के उपयोग को नियंत्रित करने की जरुरत है। उन्होंने कोर्ट से इसके लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की है। उन्होंने कीटनाशकों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत में करीब 93 वैसे कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है जो विदेशों में प्रतिबंधित हैं। इससे न केवल किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, बल्कि किसान खुदकुशी करने पर मजबूर हो रहे हैं।

Updated : 19 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top