Home > Archived > आईसीसी महिला क्रिकेट रैंकिंग में मिताली और हरमनप्रीत को झटका

आईसीसी महिला क्रिकेट रैंकिंग में मिताली और हरमनप्रीत को झटका

आईसीसी महिला क्रिकेट रैंकिंग में मिताली और हरमनप्रीत को झटका
X

नई दिल्ली। भारतीय एकदिवसीय कप्तान मिताली राज बुधवार को जारी ताजा महिला आईसीसी रैंंकिंग में बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं जबकि हरमनप्रीत कौर नौंवें स्थान पर खिसक गई हैं।

बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89, नाबाद 101 और 44 रन की पारियां खेलने के साथ न केवल 4000 वनडे रन पूरे किए बल्कि रैंकिंग में मेग लेनिंग और मिताली को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पैरी शीर्ष स्थान पर कायम आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी महिला बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर हैं। इस बीच भारत के हरमनप्रीत बल्लेबाजी रैंकिंग में गिरकर नौंवें स्थान पर चली गई हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 की हार में दो अर्धशतक बनाने वाली स्मृति मंधाना ने 14 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

टॉप 20 में यही तीन भारतीय बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में लंबे समय से बाहर चल रही झूलन गोस्वामी चौथे स्थान पर हैं जबकि शिखा पांडे, एकता बिष्ट और राजेश्वरी गायकवाड़ क्रमश: 13वें, 14वें और 19वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की लेफ्ट आर्म स्पिनर जैस जोनासन ने भारत के खिलाफ आठ विकेट लेने की बदौलत रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। जोनासन की टीम साथी मेगन शट ने मैरिजेन कैप और झूलन गोस्वामी को पीछे छोड़ा है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

Updated : 22 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top