Home > Archived > जियो ने एयरटेल को छोड़ा पीछे

जियो ने एयरटेल को छोड़ा पीछे

जियो ने एयरटेल को छोड़ा पीछे
X


नई दिल्ली।
लगातार सस्ते टैरिफ देकर टेलीकॉम इंडस्ट्री में जबरदस्त पकड़ बनाने वाली रिलायंस जियो ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। जियो ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल के मुकाबले 5 गुना ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी आॅफ इंडिया (ट्राई) ने ताजा आंकड़ें जारी कर बताया कि जनवरी माह में एयरटेल ने 15 लाख ग्राहक जोड़े जबकि जियो ने 83 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वहीं वोडाफोन इंडिया 12.8 लाख नए ग्राहक जुड़े। इस अवधि के दौरान रिलायंस कम्यूनिकेशन ने 21.1 लाख ग्राहक गंवाए तो वहीं एयरसेल ने 34.9 लाख ग्राहक गंवाए हैं।
जनवरी में 83 लाख ग्राहक जोड़ने के बाद रिलायंस जियो का मार्केट शेयर बढ़कर 14.62 प्रतिशत हो गया है। ट्राई की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार जियो का मार्केट शेयर दिसंबर में 13.71 प्रतिशत था।

नवंबर में कंपनी का शेयर 13.08 फीसदी और अक्तूबर में 12.39 प्रतिशत था। सितंबर 2016 में लॉन्चिंग के बाद से जियो का मार्केट बेस लगातार बढ़ता जा रहा है।

एयरटेल नंबर वन
अगर यूजर्स की संख्या की बात करें तो भारती एयरटेल अभी भी 29.16 करोड़ यूजर्स के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। जिसके बाद दूसरे नंबर पर वोडाफोन इंडिया है, जिसके बाजार में कुल ग्राहकों की संख्या 21.38 करोड़ है। वहीं आइडिया सेल्यूलर 19.76 करोड़ यूजर्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं जनवरी अंत तक मुकेश अंबानी की जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 16.83 करोड़ है।

Updated : 25 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top