Home > Archived > हरियाणा में भी काजू, बादाम पिस्ता और सेब की खेती होगी

हरियाणा में भी काजू, बादाम पिस्ता और सेब की खेती होगी

हरियाणा में भी काजू, बादाम पिस्ता और सेब की खेती होगी
X

नई दिल्ली। अब वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा में भी काजू, बादाम, पिस्ता और सेब की खेती होने लगेगी। दवाई बनाने का कार्य यह सोच कर शुरू किया कि इसका इस्तेमाल हर फसल में हर रोग के लिए किया जा सके और परिणाम भी बेहतर हों और इसमें उसे सफलता भी मिली। इसकी शुरूआत में अपने ही खेतों में दवा 'अमृत का इस्तेमाल किया। उसने बताया कि दवाई का किसी भी फसल, जैसे फल-फूल-सब्जी या अनाज में प्रयोग किया जा सकता है।

इससे फसल में फल भी अच्छा आता है। बागवानी में इस दवा के इस्तेमाल से उत्पादन की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। उसने बताया कि इस दवा को विभिन्न पेड़ों की पत्तियों और गौ मूत्र आदि से तैयार किया गया है। दवाई की 250 एमएल की एक बोतल की कीमत लगभग 1400 रूपए है और इसका प्रयोग लगभग एक एकड़ से ज्यादा में किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यह दवाई अब बाजार में भी उपलब्ध है। इस दवा को लेकर अब भी प्रयोग जारी है। वह अब अगले प्रयास में सेब, काजू और बादाम की खेती की सम्भावनाओं पर काम कर रहे हैं। अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो हरियाणा में भी काजू-बादाम-सेब-पिस्ता-केसर आदि की खेती हो सकेगी।






Updated : 26 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top