Home > Archived > बुलेट ट्रेनः दो घंटे में तय होगा साबरमती से कुरला का सफर

बुलेट ट्रेनः दो घंटे में तय होगा साबरमती से कुरला का सफर

बुलेट ट्रेनः दो घंटे में तय होगा साबरमती से कुरला का सफर
X

नई दिल्ली। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसी) के अनुसार बुलेट ट्रेन साबरमती स्टेशन से शुरू होकर बांद्रा-कुरला कंप्लेक्स में जाकर समाप्त हो जाएगी। इस यात्रा में महज दो घंटे सात मिनट लगेंगे। लेकिन एेसी ट्रेन जो हर स्टेशन पर रूकती हुई जाएगी, उसे इस दूरी को तय करने में दो घंटे 58 मिनट लगेंगे। इस दोनों स्टेशनों के बीच 11 स्टेशन मौजूद हैं। व्यस्त समय यानी 7 से 10 बजे पूर्वान्ह तक व 5 बजे से 9 बजे अपराह्न तक हर घंटे तीन बुलेट ट्रेनें चलाई जाएंगी। यानी 20 मिनट पर एक ट्रेन चलाई जाएंगी। शुरुआत में इन ट्रेनों में 750 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी । बाद में ट्रेन की क्षमता को 1250 तक बढ़ाया जाएगा। एनएचएसआरसी के जनसंपर्क पदाधिकारी धनंजय कुमार के मुताबिक व्यस्ततम अवधि में प्रति 20 मिनट पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बुलेट ट्रेन की गति 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। अभी इस रूट पर चलने वाली ट्रेन को इतनी दूरी को तय करने में 7 घंटे लगते हैं और हवाई यात्रा में एक घंटे का समय लगता है। उक्त शहरों के लिए अभी रेलवे प्रति दिन 20 ट्रेनों को चलाता है। एनएचएसआरसी के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के पूरा होने पर इस रूट पर 35 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Updated : 30 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top