Home > Archived > कार्ति चिदम्बरम ने दायर की नई याचिका, मंगलवार को सुनवाई

कार्ति चिदम्बरम ने दायर की नई याचिका, मंगलवार को सुनवाई

कार्ति चिदम्बरम ने दायर की नई याचिका, मंगलवार को सुनवाई
X

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन आदेश को निरस्त करने को लेकर सोमवार को नई याचिका दायर की, जिस पर कल सुनवाई हो सकती है। कार्ति ने शीर्ष न्यायालय की 23 फरवरी की सलाह पर अमल करते हुए यह नई याचिका दायर की है।

गौरतलब है कि ईडी ने एक मार्च को पेश होने के लिए समन आदेश जारी किया था, जिसे निरस्त कराने वह शीर्ष अदालत पहुंचे थे। न्यायालय ने नये सिरे से याचिका दायर करने को कहा था, जिसके बाद कार्ति ने यह याचिका दायर कराई है। कार्ति फिलहाल छह मार्च तक सीबीआई की हिरासत में हैं।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गत 23 फरवरी को सुनवाई करते हुए कार्ति को राहत देने से इन्कार कर दिया था, क्योंकि उन्होंने सीबीआई से जुड़े मामले में ही ईडी के समन आदेश को लेकर हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की थी। सीबीआई के वकील ने इसका यह कहते हुए विरोध किया था कि सीबीआई और ईडी का मामला अलग-अलग है।

Updated : 5 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top