Home > Archived > चीन से लगी 3417 किमी लम्बी सीमा पर 61 सड़कें निर्माणाधीन

चीन से लगी 3417 किमी लम्बी सीमा पर 61 सड़कें निर्माणाधीन

चीन से लगी 3417 किमी लम्बी सीमा पर 61 सड़कें निर्माणाधीन
X

नई दिल्ली। सरकार चीन से सटी भारतीय सीमा पर सड़क निर्माण कार्य में तेजी से काम कर रही है। इसी के तहत 3417.50 किमी लम्बी 61 सड़कों का काम सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सौंपा गया है।

राज्यसभा में लाल सिंह वड़ोदिया के प्रश्न के उत्तर में रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने बताया कि सामरिक भारतीय-चीन सीमा सड़कों (आईसीबीआर) के रूप में 73 सड़कों की पहचान की गयी है। इनमें से 3417.50 किमी लम्बाई की 61 आईसीबीआर को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सौंपा गया है।

इनमें से कुल 61 सड़कों पर काम हो रहा है जिसमें से अरुणाचल प्रदेश में 27, हिमाचल प्रदेश में 5, जम्मू और कश्मीर में 12, उत्तराखंड में 14 और सिक्किम में 3 हैं।

Updated : 6 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top