Home > Archived > रंगपंचमी: रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, देखें विडियो

रंगपंचमी: रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, देखें विडियो

रंगपंचमी: रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, देखें विडियो
X

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक ओर जहां पूरा शहर रंगों में सराबोर नजर आया, तो वहीं शहर के राजवाड़ा इलाके में पारंपरिक गेर निकाली गई। गेर में हजारों की संख्या में लोग नाचते-गाते और रंग-गुलाल उड़ाते शहर की सडक़ों से निकले। जैसे-जैसे गेर का कारवां आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे इसमें लोग जुड़ते गए और राजवाड़ा पहुंचते-पहुंचते यह कारवां लाखों लोगों का हो गया। गेरों में तोप से जमकर रंग उड़ाया गया और उड़ते रंगों के बीच शहरवासियों ने झूमते हुए खूब मस्ती की।

बता दें कि इंदौर में होली का पर्व जितना धूमधाम से मनाया जाता है, उससे कहीं अधिक धूम रंगपंचमी पर देखने को मिलती है। इस दिन यहां पारम्परिक गेर निकाली जाती है। मंगलवार को इंदौर में लोगों ने जमकर रंग खेला और गेरों में तोप से उड़ाए गए रंगों के बीच लोग जमकर झूमे। पिछले 62 साल से निकाली जा रही सद्भावना गेर संगम कॉर्नर से शुरू होकर कैलाश मार्ग होते राजवाड़ा स्थित वृंदावन बांके बिहारी मंदिर पहुंची। इस गेर में 21 फीट ऊंची धर्म ध्वजा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। राजवाड़ा पहुंचते के बाद आसमान में गुलाल से तिरंगा बनाया गया। इसी प्रकार टोनी कार्नर रंगपंचमी समिति द्वारा विगत 70 साल से निकाली जा रही गेर की शुरुआत मंगलवार को भी टोनी कार्नर से हुई। यह गेर में तीन मिसाइलों से रंग-गुलाल उड़ाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से निकली। वहीं, रसिया कॉनईर नवयुवक मंडल द्वारा 44वीं गेर निकाली गई, जो राजमोहल्ला से होते हुए राजवाड़ा पहुंची। इन गेरों में राजवाड़ा पर लाखों लोग शामिल हुए और जमकर रंग-गुलाल का आनंद लिया। इधर, प्रशासन ने भी हुड़दंगियों से निपटने के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, गेरों और फाग यात्राओं पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी गई।

Updated : 6 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top