Home > Archived > प्रीति आत्महत्या मामले में नया मोड़, अब भाई गायब

प्रीति आत्महत्या मामले में नया मोड़, अब भाई गायब

प्रीति आत्महत्या मामले में नया मोड़, अब भाई गायब
X

प्रीति के चचेरे भाई मंजीत ने लगाया आरोप, मंत्री के इशारे पर कराया गायब

भोपाल, ब्यूरो प्रदेश के बहुचर्चित मंत्री पुत्र वधु आत्महत्या कांड में एक नया मोड़ आ गया है। लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह और उनके पुत्र को अपनी बहू प्रीति की आत्महत्या का जिम्मेदार बताने वाला प्रीति का भाई तीन दिनों से गायब है। प्रीति के परिवार वालों का आरोप है कि भाजपा सरकार और संगठन के दबाव के चलते प्रीति का भाई गायब हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाला बेहद हाई प्रोफाइल प्रीति आत्महत्या मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति से जुड़े इस मामले में अब शिकायतकर्ता प्रीति का भाई दीपक पिछले तीन दिनों से गायब है। दरअसल प्रीति के आत्महत्या के बाद से ही प्रीति के पिता और भाई दीपक मंत्री रामपाल ओर उनके पुत्र को प्रीति की आत्महत्या का जिम्मेदार बताते हुए उनपर प्रकरण दर्ज करने की बात कर रहे थे। प्रकरण तो दर्ज नही हुआ उल्टे मामला उठाने वाला प्रीति का भाई ही गायब है। परिवार वालों को मानना है कि उसके गायब होने की वजह मंत्री रामपाल व उनका परिवार है। प्रीति के चचेरे भाई मंजीत रघुवंशी का कहना है कि मंत्री रामपाल के इशारे पर उसके भाई को गायब किया गया है। दरअसल पिछले महीने रामपाल सिंह की बहू प्रीति ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। प्रीति के भाई का गायब होना सवाल खड़े कर रहा है। प्रीति के चचेरे भाई का कहना है कि उसने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में करानी चाही लेकिन थाने वालों का कहना था कि उन्हें मालूम है दीपक कहाँ है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री का कहना कि दीपक के लापता होने के आरोप गलत है और मामले की जांच चल रही है।

Updated : 11 April 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top