Home > Archived > उपवास पर होने के बावजूद पीएम पहुंचे चेन्नई, डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन

उपवास पर होने के बावजूद पीएम पहुंचे चेन्नई, डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन

उपवास पर होने के बावजूद पीएम पहुंचे चेन्नई, डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन
X

चेन्नई। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जब यहां डिफेंस एक्सपो का औपचारिक रूप से उद्घाटन करने उनका उपवास था। विपक्ष द्वारा बजट सत्र में संसद ठप करने के विरोध में उन्होंने पहले ही उपवास पर रहने का ऐलान किया था।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बुधवार को मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद पूछा गया था कि क्या पीएम उपवास के बावजूद यहां आयेंगे? इस पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि अभी हाल ही में संपन्न बजट सत्र को विपक्ष ने चलने नहीं दिया। विपक्ष द्वारा संसद ठप करने तथा विपक्ष की इस तरह की कार्यप्रणाली का विरोध करने के लिए उनका उपवास जायज है, इसलिए उन्हें नहीं रोका जाना चाहिए।

सीतारमण ने गुरुवार को प्रधान मन्त्री के भाषण से पहले अपने संबोधन में कहा की डिफेंस एक्सपो में आधे से ज्यादा भारतीय रक्षा उत्पादक हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी में शस्त्र और हथियार प्लेटफॉर्म का सिस्टम बनाने के लिए भारत की क्षमता का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मेक इन इंडिया' नारा और एक्सपो की थीम व पंच लाइन 'उभरते रक्षा निर्माण हब' एक महत्वपूर्ण पहलू हैं।

Updated : 12 April 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top