Home > Archived > युद्ध विराम पर सहमत हुए तुर्की-रूस

युद्ध विराम पर सहमत हुए तुर्की-रूस

युद्ध विराम पर सहमत हुए तुर्की-रूस
X


अंकारा।
तुर्की तथा रूस सीरिया में युद्ध विराम लागू करने के प्रस्ताव पर सहमति हो गए हैं। तुर्की की समाचार एजेन्सी अनादोलू ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दोनों देशों में इस बात पर भी सहमति हो गई है कि युद्ध विराम के प्रस्ताव को सीरिया के संघर्षरत पक्षों की बैठक में रखा जाए।

प्रस्ताव के अनुसार इस महीने पहले अलेप्पो में लागू किए गए युद्ध विराम का पूरे सीरिया में विस्तार किया जाएगा।

रूस, ईरान तथा तुर्की ने पिछले सप्ताह मास्को में हुई अपनी बैठक में कहा था कि वह सीरिया में शांति समझौते में सहायता करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मास्को की बैठक में एक घोषणा पत्र स्वीकार किया था जिसमें समझौते के सिद्धांतों का निर्धारण किया गया है।

अन्य ख़बरे।

सभी विद्या का निचोड़ है रामायण: मोरारी बापू

नि:स्वार्थ भाव से समाज को देने का संस्कार सिखाता है संघ: वैद्यजी

Updated : 28 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top