Home > Archived > तुर्की के नाइटक्लब में हुए हमले में 39 लोगों की मौत

तुर्की के नाइटक्लब में हुए हमले में 39 लोगों की मौत

तुर्की के नाइटक्लब में हुए हमले में 39 लोगों की मौत
X


इस्तांबुल|
इस्तांबुल के ओर्ताकोए जिले एक नाइटक्लब में नववर्ष के समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने क्लब में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 39 लोगों की जान चली गई और 40 अन्य घायल हो गए। शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। बताया जाता है कि हमलावर सांता क्लॉज की ड्रेस पहने हुए था।
साहिन ने बताया कि हमलावर ने एक पुलिसकमी और एक नागरिक की क्लब के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर उसने अंदर जा कर अंधाधुंध गोलीबारी की।
उन्होने कहा ‘उसने बेकसूर लोगों पर बेहद निर्ममता से गोलीबारी की जो यहां नववर्ष का जश्न मनाने आए थे।’
खबरों में कहा गया है कि सांता क्लॉज की ड्रेस पहने हुए हमलावर इस्तांबुल के ओर्ताकोए जिले में स्थानीय समयानुसार तड़के एक बज कर करीब 45 मिनट पर रियाना नाइटक्लब में घुसा। खबर के अनुसार, तब क्लब में 500 से अधिक लोग मौजूद थे।कुछ लोग तो बचने के लिए पानी में कूद गए। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमलावर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अन्य ख़बरे....

एक हजार दो और घर बैठे गरीबी का राशन कार्ड लो

नोटबंदी: पचास दिन में आए ढाई हजार करोड़

Updated : 1 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top